ये नीला आसमान
आज क्यों काला है
लगता है मौसम आज
कुछ बदला बदला है
दिखाई दे रहा है
दूर क्षितिज में
एक घनघोर छाया
लेकिन रूख हवांओ का
क्यों बदला बदला है
लगता है मौसम आज
कुछ बदला बदला है..!!
उसकी और चला मैं
मैं उसकी और चला
और नंगे पांव चला
तब जाना आंगन गीला है
लगता है मौसम आज
कुछ बदला बदला है..!!
आसमान से गिरकर बूंदे
उसके चेहरे पर पड़ी
क्या बताऊं उस घड़ी
कैसे खुद को संभाला है
लगता है मौसम आज
कुछ बदला बदला है...!!!
Subodh Rajak
SUBODH HINDI COMPOSITIONS
हमारी रचनाएं पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक में जा कर मेरे ब्लोग में पढ़ सकते हैं!
आपके आने से मेरा मनोबल बढ़ा है! पुनः पधारे!
धन्यवाद!
Shi h guru!!!
ReplyDelete