Showing posts with label ishq. Show all posts
Showing posts with label ishq. Show all posts

Sunday, July 19, 2020

Hindi poem - Kitana pyar karu / कितना प्यार करूं


Hindi poem

कितना प्यार 

कितना प्यार करूं तुझे 
है नहीं पता मुझे 
दिल ने किया कभी इशारा 
था नहीं खबर मुझे 
कितना प्यार करूं तुझे..! 

कभी कभी मैं सोचता हूँ 
किसे बताऊं कितना तुम्हें 
कितना तुम्हें मैं चाहता हूँ 
करके बंद दरवाजे 
दिल के घर में रहता हूँ 

इश्क में क्या हाल हुआ 
पुछे दिल कई बार मुझे 
कितना प्यार करूं तुझे  ..!!

क्या बताएं आपको 
ये क्या हो गया है 
कभी कभी लगता है 
वक्त थम सा गया है 
तेरे बाहों में आ कर 
दर्द कम सा गया है 

तुम्हें चाहूं किस तरह 
दे इजाज़त तू मुझे 
कितना प्यार करूं तुझे..!! 

मिल जाए मुझको कहीं 
दिख जाए मुझको कहीं 
हूँ मदहोश मैं ..
आ जाए न होश कहीं  ..!!

बाते दिल की करूं कैसे 
कितना प्यार करूं तुझे 
है नहीं पता मुझे  ..!!!







Subodh Rajak 
SUBODH HINDI COMPOSITIONS 

हमारी रचनाएं पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक में जा कर मेरे ब्लोग में पढ़ सकते हैं! 

आपके आने से मेरा मनोबल बढ़ा है! पुनः पधारे! धन्यवाद  !!



Thursday, May 28, 2020

Hindi poem - pahli baar / पहली बार

Hindi poem pahli baar

पहली बार 
........................

आहत हुआ है, दिल तार तार हुआ है 
इश्क़ में ये हाल मेरा पहली बार हुआ है..!

पहले पहल लगा, ये क्या बला है 
पर इसे बेहतर जाना कौन भला है! 
निशाने पर थे हम कुछ इस तरह 
तीर दिल के सीधे पार हुआ है 
इश्क़ में ये हाल मेरा पहली बार हुआ है..!!

थोड़ा जानबूझकर, थोड़ा अचानक हुआ है 
पर अंजाम इसका बड़ा भयानक हुआ है 
दिल हुआ बिमार मेरा, धड़कने लाचार हुआ है 
इश्क़ में ये हाल मेरा पहली बार हुआ है..!!

आफत हुआ है, जीवन बेकार हुआ है 
जहां सुना खरी खोटी, वहीं तेरा दिदार हुआ है 
इश्क़ में ये हाल मेरा पहली बार हुआ है..!! 

दर्द ये जार जार हुआ है 
आहत हुआ है दिल तार तार हुआ है 
ऐसा हाल मेरा, पहली बार हुआ है..!!! 






Subodh Rajak 
SUBODH HINDI COMPOSITIONS 

हमारी रचनाएं पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक में जा कर मेरे ब्लोग में पढ़ सकते हैं! 

आपके आने से मेरा मनोबल बढ़ा है!  पुनः पधारे! धन्यवाद  !!

Hindi poem - Aatma / आत्मा

  आत्मा   =========== रूकी हवा में  गहरी खामोशी  काली रात में  टहल रहा है कोई  पैरों के निशां नहीं है उसके हवा रोशनी वस्तु चींजे  सब पार हो ...