Showing posts with label bhakti geet. Show all posts
Showing posts with label bhakti geet. Show all posts

Tuesday, July 7, 2020

Hindi sawan geet - Shankar ke nagri me / शंकर के नगरी में


Hindi sawan geet

शंकर के नगरी में 

चल संग मेरे संग 
थोड़ा घूम के आऊंगा 
बाबा शंकर के नगरी में 
थोड़ा झूम के आऊंगा

घर में थोड़ा घबराता हूँ 
गाँव में थोड़ा शरमाता हूँ 
वहां खुल के गाऊंगा ,
बाबा शंकर के नगरी में 
थोड़ा झूम के आऊंगा  ..!!

चल संग मेरे संग 
ना करनी तुझको जंग 
तू भी संग मेरे 
जरा हाथ बढ़ा देना ,
बाबा को मेरे 
तू भी जल चढ़ा देना ..

भक्ति है दिल में 
मैं ना अब रूकुंगा ,
बाबा शंकर के नगरी में 
थोड़ा झूम के आऊंगा  ..!!

अपना सब कुछ है 
बाबा के चरण में 
जीना मरना है अब 
बाबा के शरण में 

प्रेम प्रसाद है मन में 
बाबा को चढ़ाऊंगा 
बाबा शंकर के नगरी में 
थोड़ा झूम के आऊंगा  ..!!

इक काँवर तुम्हारा है 
इक काँवर हमारा है 
बोल बम बोल बम 
बोल बम का नारा है 
दिल में इसे उतारा है 

बोल बम का नारा मैं 
जोर से लगाऊंगा 
चल संग मेरे संग 
थोड़ा घूम के आऊंगा 

बाबा शंकर के नगरी में 
थोड़ा झूम के आऊंगा  ..!!!








Subodh Rajak 
SUBODH HINDI COMPOSITIONS 

हमारी रचनाएं पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक में जा कर मेरे ब्लोग में पढ़ सकते हैं! 

आपके आने से मेरा मनोबल बढ़ा है!  पुनः पधारे!  धन्यवाद!! 

Hindi poem - Aatma / आत्मा

  आत्मा   =========== रूकी हवा में  गहरी खामोशी  काली रात में  टहल रहा है कोई  पैरों के निशां नहीं है उसके हवा रोशनी वस्तु चींजे  सब पार हो ...