किताब
किताब मेरी
खुलते ही
शब्दों की बारिश करता है
छोटे छोटे शब्दों को जोड़ कर
मीठी मीठी बातें करता है
किताब की
हर बात
दिल में उतर जाता है
दो चार पन्ने पलटते ही
मन खो जाता है
कभी हंसी
आती है
उनके बातों पर
कभी आंखे भर आता है
किताब मेरी
खुलते ही
शब्दों की बारिश करता है
छोटे छोटे शब्दों को जोड़ कर
मीठी मीठी बातें करता है..!!
Subodh Rajak
SUBODH HINDI COMPOSITIONS
हमारी रचनाएं पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक में जा कर मेरे ब्लोग में पढ़ सकते हैं!
आपके आने से मेरा मनोबल बढ़ा है! पुनः पधारे! धन्यवाद!!
Keep it up bro
ReplyDeleteKeep it up bro
ReplyDelete